बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: शहर के वी टू मॉल के सामने शनिवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के गेंडाटीकर गांव निवासी रूपलाल यादव के तीन वर्षीय मासूम पुत्र अंकित कुमार के रूप मे की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित अपनी मां के साथ बाजार गया हुआ था। इसी दौरान शहर के वी टू मॉल के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक टोटो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका पहुंचे। जहां डॉक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक अंकित अपने माता-पिता का सबसे छोटा पुत्र था। वह दो ...