हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग प्रतिनिधि रविवार को हजारीबाग के नेशनल पार्क के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक टोटो और स्विफ्ट डिजायर कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी की टोटो पूरी तरह से पलट गया और उसमें सवार महिला व एक बुजुर्ग सहित कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट डिजायर में चार से अधिक लोग सवार थे, जिनमें गर्भवती महिला और दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। वहीं टोटो में बैठी महिला को गंभीर चोटें आईं और उसका दाहिना कंधा पूरी तरह से टूट गया। इस बीच उसी रास्ते से भद्रकाली से लौट रहे शहर के युवा समाजसेवी नीरज कुमार बिना एक पल गंवाए तुरंत घटनास्थल पर अपनी गाड़ी रोककर घायलों की मदद शुरू की। नीरज कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, इचाक थाना ...