गिरडीह, दिसम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहर में टोटो सहित अन्य प्राइवेट वाहनों को पार्किंग की सुविधा शीघ्र मिलेगी। आपके अपने दैनिक अखबार हिन्दुस्तान द्वारा तीन हजार टोटो के लिए पार्किंग नहीं होने सहित जाम से परेशानी से सम्बंधित खबर 17 दिसम्बर के अंक में प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और 15 दिनों में टोटो-ऑटो सहित अन्य प्राइवेट वाहन को पार्किंग देने पर हामी भरी। सदर प्रशासन ने झंडा मैदान और सर जेसी बोस स्कूल चौक पर वाहनों के अवैध स्टैंड और जाम की परेशानी देखी। स्वयं सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने दोनों स्थलों का निगम टीम के साथ निरीक्षण भी किया। अतिक्रमण पर उन्होंने प्रहार करते हुए इसे मुक्त भी कराया। एसडीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा देखा गया तो उसे मुक्त कराया गया। इस स...