बांदा, मई 30 -- अतर्रा, संवाददाता। घरों में टोटी खोलते ही जल कल का दूषित और बदबूदार पानी बीते एक महीने से घरों में पहुंच रहा है। इससे भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। बीमारी से बचने के लिए मजबूरी में लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। विभाग में जानकारी दिए जाने के बावजूद अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। कस्बे के मोहल्ला राजनगर, बजरंगनगर और सुलकथोक में एक माह से टोटियों से दूषित जलापूर्ति हो रही है। टोटी खोलते ही पीले रंग का दूषित और बदबूदार पानी निकल रहा है। दो दिन से तो मोहल्ले के कुछ घरों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इस कारण भीषण गर्मी में लोगों को जीवनयापन के लिए बाल्टी लेकर पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। तीनों मोहल्ले में लगभग 6000 के करीब आबादी पानी को लेकर प्रभावित है, जिससे लोगों को तमा...