फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प पर लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी बेहतर स्थिति सामने नही आ रही है। मंगलवार को जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी जब कायमगंज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलहा का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां की अव्यवस्थाओ को देखकर वह दंग रह गये। विद्यालय में टोटियां टूटी पायी गयीं। शौचालय गंदे थे। इसके साथ ही एक भी छात्र यूनीफार्म में नही था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तीन दिन का समय देते हुये निर्देश दिये कि शत प्रतिशत बच्चों को ड्रेस में आने को प्रोत्साहित करें। जिला विकास अधिकारी जब निरीक्षण को पहुंचे तो यहां पर 90 बच्चों में 52 बच्चे ही हाजिर थे। मिड डे मील में दावल चावल बनवाया गया था। शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर चेक किया तो ...