नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- एक प्लान में पूरी फैमिली के लिए बेस्ट बेनिफिट चाहते हैं, तो एयरटेल के पास आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन मौजूद है। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल के 1749 रुपये वाले प्लान की। यह एक फैमिली पोस्टपेड प्लान है। यह प्लान एक रेग्युलर और चार फ्री ऐड-ऑन सिम यानी टोटल पांच सिम ऑफर करता है। प्लान में कंपनी टोटल 320जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और नेटफ्लिक्स समेत कई सारे ओटीटी ऐप्स का एक साल तक का फ्री ऐक्सेस देता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में।प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट एयरटेल का यह प्लान एक रेग्युलर और चार फ्री ऐड-ऑन सिम के साथ आता है। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 320जीबी डेटा ऑफर कर रह है। इसमें 200जीबी प्राइमरी यूजर और हर ऐड-ऑन सिम के 30-30जीबी डेटा है। कंपनी का ...