बागपत, सितम्बर 7 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव में कलयुगी पौते ने टोका-टाकी करने पर दादी के साथ मारपीट करते हुए आंगन में घसीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, तो वृद्धा की एक सप्ताह पहले मौत होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पौते को गिरफ्तार करते हुए उसका शांतिभग की धारा में चालान कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें एक कलयुगी पौता अपनी वृद्ध दादी के साथ बदतमीजी करता दिख रहा है। वह वृद्ध दादी को चारपाई से गिराकर घसीटता हुआ आंगन तक ले गया। इसके बाद घर से बाहर निकालने की कोशिश की। दुत्कार से लाचार और बेबस वृद्ध दादी पौते से दुहाई मांगती रही। घर में मौजूद अन्य महिलाओं ने भी आरोपी पौते से बुजुर्ग महिला को छोड़ने की कोशिश की, लेकिन कलयुगी पौते ने उन्हें भी नहीं ब...