गंगापार, अगस्त 28 -- टोंस नदी का जलस्तर बीते तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा है, जिससे किनारे बसे गांव दहशत और भय के साए में जी रहे हैं। ग्राम पंचायत जेठूपुर का कोल्हुवा-जेठूपुर मार्ग पूरी तरह डूब चुका है। चारों तरफ पानी फैलने से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का बाहर निकलना बेहद खतरनाक हो गया है। लोग अपने ही गांव में कैद होकर रह गए हैं और किसी बड़ी त्रासदी का डर सताने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का उफान देखकर रातों की नींद उड़ गई है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और पशुओं के लिए चारा तक नहीं बचा। अब रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे खाद्य सामग्री और दवा भी खत्म होती जा रही हैं। लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन अभी तक खामोश है। स्थानीय निवासी संजय पाण्डेय का कहना है कि यदि नदी का जलस्तर और बढ़ा तो घर-बा...