गंगापार, दिसम्बर 26 -- करछना अंतर्गत ग्राम धरवारा में टोंस नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर औचक निरीक्षण किया, जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। उपजिलाधिकारी करछना भारती मीणा सहित नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल एवं थाना करछना पुलिस बल की संयुक्त टीम ने 24 दिसंबर 2025 को क्षेत्र का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि गंगा-टोन्स संगम से भगनपुर तक टोन्स नदी में बालू खंड संख्या-42 का पट्टा मनोज कुमार मिश्रा के नाम स्वीकृत है, जिसकी अवधि एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2025 तक है। निरीक्षण के दौरान पट्टाधारक द्वारा स्थापित वे-ब्रिज बंद मिला और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। आगे की जांच ...