सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। जिला महिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में प्रसव कराने के मामले का शासन ने संज्ञान लिया है। वहीं जिलाधिकारी ने मामले की जांच बैठाते हुए सीएमओ से एक दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उधर, सपा सुप्रीमो ने भी ट्वीट कर सिस्टम पर सवालियां निशान लगाए हैं। बता दें कि जिला महिला अस्पताल में बिजली कटौती के दौरान नॉर्मल डिलीवरी वाले प्रसव कक्ष में स्टाफ अपने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काम करने को मजबूर हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि न तो जनरेटर चालू होता है और न ही इनवर्टर लंबे समय तक साथ देता है। जिस कारण यह स्थिति पैदा होती है। अंधेरे में जच्चा-बच्चा दोनों की जान खतरे में पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। नाम न छापने की शर्त पर एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि बिजली जाने पर जेनरेटर नहीं चलाया जाता। जब तक इनवर्टर क...