इंदौर, जून 12 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला हर दिन नए मोड़ ले रहा है। मेघालय में हनीमून के दौरान हुई इस हत्या की साजिश में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की व्हाट्सएप चैट ने सनसनी मचा दी है। राजा के भाई विपिन ने कहा है कि सोनम ने राज के चैट में कहा था कि वो इस टॉर्चर से परेशान है। उसने राज से कहा कि या तो वो राजा को मार दे वरना सोनम सुसाइड कर लेगी।'टॉर्चर से थक चुकी हूं' इस मामले में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा खुलासा किया है। पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक विपिन ने सोनम और राज कुशवाहा के चैट का जिक्र किया। विपिन ने कहा कि 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी। वहीं 13 मई को चैट में सोनम ने राज से कहा, ' मैं टॉर्चर से थक चुकी हूं। या तो तुम उसे मार दो वरना मैं मर जाऊंगी।' यह चै...