मुरादाबाद, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चे को टॉफी का चालच देकर कुकर्म का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी किसान ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं किसी काम से बाहर गया हुआ था वापस जब घर पहुंचा तो मेरे 11 वर्षीय बच्चों ने मुझे बताया कि गांव के ही एक युवक ने टॉफी दिलाने के बहाने मुझे अपने घर ले गया और मेरे साथ कुकर्म किया। किसान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी उज्जवल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...