नई दिल्ली, अगस्त 24 -- भारत का टू-व्हीलर मार्केट जुलाई 2025 में एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए 13.20% साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ के साथ ऊपर उठ गया। स्कूटर सेगमेंट ने बाजी मारी और मोपेड्स की डिमांड में गिरावट दर्ज की गई। दिलचस्प बात यह रही कि इस बार हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) और होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी, लेकिन TVS जुपिटर (TVS Jupiter) ने सबसे तेज ग्रोथ दर्ज कर सबको चौंका दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंतजुलाई 2025 में टॉप-10 टू-व्हीलर जुलाई 2025 में कुल टॉप-10 बाइक्स और स्कूटर की बिक्री 10,90,257 यूनिट रही। यह आंकड़ा जुलाई 2024 के मुकाबले 13.20% ज्यादा है। हालांकि, जून 2025 के मुकाबले हल्की गिरावट देखने ...