महाराजगंज, जून 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने टापरों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और टेबलेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह आपकी उपलब्धि है। इस लगन को तब तक बनाए रखें, जबतक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि आप सभी जनपद का गौरव हैं। कठिन परिश्रम और लगन से आप प्रत्येक लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। सम्मान समारोह में हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाले 10 विद्यार्थियों आंचल, शालिनी सिंह, अंशिका सिंह, अनन्या जयसवाल, अनूप गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, अमृत तिवारी और वंशिका कुमारी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 12 के छात्र दि...