प्रयागराज, अगस्त 24 -- अखिल भारतीय संस्था सुर सरिता की ओर से रविवार को प्रयाग संगीत समिति के सभागार में आगाज दो-टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समिति के सचिव अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रो. स्वतंत्र बाला शर्मा, प्रो. प्रेम मलिक, प्रो. दीप यादव, दिनेश कुमार अग्रवाल व प्रमोद बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 120 बाल कलाकारों ने गायन, वादन व नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाई। विशेष आकर्षण प्रख्यात नृत्यांगना उर्वशी जेटली की अकादमी के विद्यार्थियों की भरतनाट्यम नृत्य नाटिका की प्रस्तुति रही। निर्णायक मंडल में उर्मिला शर्मा, डॉ. राजेश कुमार, उदय नारायण पाठक व डॉ. अरुण मौर्य रहे। विजेताओं को अतिथियों ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। संस्था की सचिव उमा दीक्षित ने अतिथियों, निर्णायकों व प्रतिभागियों को धन...