गढ़वा, सितम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति द्वारा आयोजित 21वीं टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिलांतर्गत बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों पर 3857 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार कर देश हित के लिए तैयार करना है। यह स्तरीय परीक्षा होती है। लगातार परीक्षा के आयोजन का ही देन है कि गढ़वा जैसे पिछड़े इलाके से आइएएस और आइएफएस जैसे कठिन परीक्षा में भी छात्र परचम लहरा रहे हैं। गढ़वा के आरके पब्लिक स्कूल सोनपुरवा के लिए अशोक विश्वकर्मा को केंद्राधीक्षक बनाया गया था जबकि पर्यवेक्षक के रूप में सिस्टर शांति, महेंद्र विश्वकर्मा व संजय सोनी थे। वहीं आरकेवीएस बीएड संस्थान कैंपस का केंद्राधीक्षक सिस्टर...