बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- टैलेंट शो ऑडिशन में 50 युवाओं का हुआ चयन बिहारशरीफ में 11 को होगा ग्रैंड फिनाले शो फैशन एवं टैलेंट शो के ऑडिशन में शामिल हुए 122 प्रतिभागी फोटो : टैलेंट शो : बिहारशरीफ रामचंद्रपुर में रविवार को फैशन एवं टैलेंट शो के ऑडिशन के बाद चयनित युवाओं के साथ आयोजक रोहित राज व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रामचंद्रपुर में रविवार को फैशन एवं टैलेंट शो का ऑडिशन हुआ। इसमें 122 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें से 50 युवाओं का चयन किया गया। ये चयनित युवा बिहारशरीफ में 11 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले शो होगा। इसमें चयनित युवा व युवतियों को मिस्टर एंड मिस टैलेंट का खिताब दिया जाएगा। आयोजक रोहित राज ने कहा कि इस फैशन एवं टैलेंट शो में नालंदा के अलावा नवादा, शेखपुरा, पटना और गया के प्रतिभागयी शिामल हुए। कार्यक्रम संचालन में दिलीप कुम...