नीरज धनखेर, नवम्बर 6 -- मेष (Aries) कार्ड: द हरमिट आज कोई भी फैसला लेने से पहले थोड़ा रुके और सोचें। शांत रहकर ही कोई प्लान बनाइए। जब मन एक्राग होगा तो आगे का रास्ता अपने आप साफ होता चला जाएगा। लकी टिप: नंगे पैर आज धरती को छुएं।वृषभ (Taurus) कार्ड: द व्हील ऑफ फॉरच्यून आज जो आसानी से खुल जाए, वहीं आपकी सही दिशा है। किसी भी तरह का प्रेशर ना डालें। नेचुरल तरीके से जो हो रहा है, उसे होने दें। अगर रास्ता सही हो तो सुकून मिलता है नहीं तो सब कुछ मुश्किल लगता है। लकी टिप: आज जो आसान लगे, उसे हां कहें।मिथुन (Gemini) कार्ड: टेम्परेंस आज छोटी-छोटी चीजों में एडजस्टमेंट करेंगे तो बैलेंस बनेगा। आपको कोई बड़ा बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ टाइमिंग और टोन को बदलने की जरूरत है। इससे धीरे-धीरे शांति वापस आ जाएगी। लकी टिप: आज कोई भी रिएक्शन देने से ...