नीरज धनखेर, नवम्बर 5 -- मेष टैरो राशिफल (Aries) टैरो कार्ड: द हाई प्रिस्टेस कई बार चुप रहना ही बेहतर होता है। ये कई बार बोलने से ज्यादा ताकत रखता है। आज चीजों को समझने की कोशिश करें। हर बात पर जल्दबाजी में जवाब ना दें। तुरंत रिएक्ट करने जरूरत नहीं है। शांत रहेंगे तो क्लैरिटी खुद मिलेगी। लकी टिप्स: अपनी चुप्पी को अपनी ताकत बनने दीजिए।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus) टैरो कार्ड: द मैजिशियन आज आप खुद ही अपने फैसलों को बदल सकते हैं। इसके लिए गिल्ट ना पालें। अगर कोई पुरानी प्लानिंग सही ना लगें तो बिना किसी हिचक के उसे बदल दीजिए। ये आपकी कमजोरी नहीं है। लकी टिप्स: आज एक प्लान को बदलकर देखें।मिथुन टैरो राशिफल (Gemini) टैरो कार्ड: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आराम करना कमजोरी नहीं है। थोड़ा या छोटा सा ब्रेक लेने से दिमाग फ्रेश रहता है। इससे आपको बेहतर और नए आइडिया ...