नीरज धनखेर, अक्टूबर 23 -- मेष (Aries)कार्ड: द चैरियट ज्यादा जोर ना लगाएं। थोड़ी बहुत रुकावट भी जरूरी है। जल्दबाजी ना करें क्योंकि इससे सही फैसला नहीं ले पाएंगे। आज एक कदम पीछे हटिए, सांस लीजिए और सोचिए। किसी को कुछ भी साबित करने की कोशिश ना करें। लकी टिप्स: धीरे ही चलिए आपको रिजल्ट जल्द ही मिलेगा।वृषभ (Taurus)कार्ड: द हेयरोफेंट अगर जिंदगी थोड़ी बोरिंग सी हो गई है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप पीछे हो गए हैं। आपकी छोटी-छोटी कोशिश आपको सफलता की ओर लेकर जा रही है। खुद पर भरोसा रखिए और धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाइए। लकी टिप्स: रूटीन को फॉलो करिए।मिथुन (Gemini)कार्ड: द हर्मिट आप दूसरों को अपनी बहुत ऊर्जा दे देते हैं। आप अपने लिए कम ही बचा पाते हैं। अपनी बाउंड्री को तय करिए। हर एक बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आज कुछ समय अकेले रहिए। लकी टिप्स:...