नीरज धनखेर, जुलाई 15 -- मेष टैरो राशिफल (Aries)टैरो कार्ड: द हरमिट भागती-दौड़ती लाइफ में आज थोड़ा रुककर अपने बारे में सोचें। अपने अंदर झांकने की कोशिश करें। आपके अंदर धीरे-धीरे काफी बदलाव हो रहा है। ये बदलाव आपको धीरे-धीरे दिखेगा। आगे बढ़ने के लिए खुद को समय दें। दूसरों से अपनी तुलना बिल्कुल भी ना करें। चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप सही दिशा में ही आगे बढ़ रहे हैं। लकी टिप्स: कुछ देर के लिए शांत माहौल में रहें।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus)टैरो कार्ड: क्वीन ऑफ वैंड्स आप अपनी काफी एनर्जी दूसरों में जाया कर रहे हैं। अब वक्त आ चुका है कि आप अपनी बाउंड्री बना लें। लोगों को प्यार से ना कहना अब सीख लीजिए। इसमें आपको बुरा नहीं लगना चाहिए। आपकी एनर्जी भी बचेगी और अंदर से आप थका हुआ महसूस नहीं करेंगे। लकी टिप्स: अगर थके हुए हैं तो आज ना कहने में हिचक...