नीरज धनखेर, नवम्बर 1 -- मेष टैरो राशिफल (Aries) टैरो कार्ड: द चैरिएट जब आपका दिल कुछ चाहता है तो दिमाग आपको जिम्मेदारियां गिनाने लगता है। अपनी पसंद को बिना किसी गिल्ट के चुनिए। जब आप अपने मन से कदम आगे बढ़ाएंगे, तभी आपको पावर भी महसूस होगा। लकी टिप्स: अपनी पसंद को ही चुनिए।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus) टैरो कार्ड: द हाई प्रिस्टेस अपनी अंतरात्मा पर आज भरोसा करें। आपको किसी के ओपिनियन या एडवाइस की जरूरत नहीं है। जो आपको अंदर से महसूस हो रहा है, वहीं आपके लिए सही है। दिक्कत बस ये है कि आप अपनी फीलिंग्स पर डाउट करने लगते हैं। लकी टिप्स: ओवरथिकिंक ना करें। यह भी पढ़ें- घर में लगाने के लिए कौन सी तुलसी है सबसे शुभ? ये वाली तो है श्रीकृष्ण को प्रियमिथुन टैरो राशिफल (Gemini) टैरो कार्ड: द हैंग्ड मैन किसी भी चीज को फोर्स के साथ खत्म ना करें। कुछ चीजें...