नई दिल्ली, अगस्त 11 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों के सामानों पर टैरिफ बढ़ाने का एक बार फिर बचाव किया है। सोमवार को उन्होंने दावा किया कि टैरिफ नीति ने न केवल यूएस को धन दिया, बल्कि दुश्मन देशों पर दबाव बनाने की ताकत भी दी। ट्रंप ने कहा, 'हमने पांच युद्ध सुलझाए हैं। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम किया। आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच 37 साल से चल रहा संघर्ष खत्म कर दिया। रूस भी इसे सुलझा नहीं पाया था, लेकिन हमने कर दिखाया।' यह भी पढ़ें- ट्रंप को थैंक्यू बोलने में क्या बुराई? कौन हैं आशा मोटवानी, भारत को दी ऐसी सलाह यह भी पढ़ें- पुतिन से जल्द मुलाकात करेंगे ट्रंप, यूक्रेन की बढ़ गई चिंता; किस बात का डर डोनाल्ड ट्रंप ने डीसी होम रूल एक्ट की धारा 740 के इस्तेमाल को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि इसके तहत वाशिंगटन डी...