ओस्लो, अगस्त 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने नॉर्वे के वित्त मंत्री को टैरिफ पर चर्चा के लिए फोन किया था। लेकिन इस दौरान ट्रंप ने कुछ ऐसा पूछ लिया जो अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल ट्रंप की नोबेल शांति पुरस्कार की चाहत किसी से छिपी नहीं है। इस बातचीत के दौरान भी ट्रंप ने अचानक नोबेल शांति पुरस्कार के बारे में पूछताछ की। यह जानकारी नॉर्वे के एक बिजनेस अखबार डागेंस नेरिंग्सलिव ने गुरुवार को दी। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल, पाकिस्तान और कंबोडिया जैसे कई देशों ने ट्रंप को शांति समझौतों या युद्धविराम कराने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। ट्रंप पहले भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वह इस सम्मान के हकदार हैं। यह पुरस्कार चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों को मिल चुका है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिख...