लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा भारत के उत्पादों पर अमेरिका में 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लागू किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने गुरुवार को शक्ति नगर से लेखराज मेट्रो स्टेशन तक पैदल मार्च निकाला। संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह निर्णय अमेरिकी जनता पर भारी पड़ेगा। अमेरिका की जीडीपी पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के व्यापारी प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। भारत किसी के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि देश के व्यापारी अन्य देशों ब्रिटेन, जापान, साउथ कोरिया, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन, नीदरलैंड ,पोलैंड, कनाडा, मेक्सिको, रूस, बेल्जियम सहित 50 देशों में केंद्र सरकार के सहयोग से अपने उत...