नई दिल्ली, अगस्त 29 -- अमेरिका में भारतीय उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के अगले दिन गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 706 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी में 211 अंकों की गिरावट रही। सेंसेक्स लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है। टैरिफ से लागू होने से पहले भी मंगलवार को बाजार में तेज गिरावट आई थी। पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 1,622 और निफ्टी 467 अंक फिसल चुका है। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे। सेंसेक्स 705.97 अंक गिरकर 80,080.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 773.52 अंक गिरकर 80,013.02 पर आ गया था। वहीं, निफ्टी 211.15 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,500.90 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 849.37 अंक ...