मुरादाबाद, अगस्त 26 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से यह दावा किया गया कि निर्यातकों को अमेरिका में लागू हुए टैरिफ की वजह से जिन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा उनसे किसी हद तक निजात दिलाने में केंद्र सरकार द्वारा घोषित एक्सपोर्ट मिशन मददगार साबित होगा। मंगलवार को होटल ड्राइव इन-24 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष डॉ नीरज खन्ना ने बताया कि एक्सपोर्ट मिशन के अंतर्गत 22 हजार करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया गया है संभावना है कि इस फंड में से हस्तशिल्प निर्यातकों को भी मदद दी जाएगी। जिसके माध्यम से उन्हें अमेरिका में लागू हुए टैरिफ के चलते कारोबार में आने वाली दिक्कतों से कुछ राहत मिल सकेगी। अमेरिका के लिए माल का शिपमेंट करने वाले निर्यातकों को कस्टम की ओर से किराए में डिस्काउंट लागू करने ...