गंगापार, सितम्बर 27 -- हाजी अब्दुल कय्यूम मेमोरियल पीजी कालेज में शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के गंगापार उपाध्यक्ष राम पलट पटेल, मिठाई लाल, शारदा प्रसाद शुक्ला, डॉ. प्रकाश पटेल, प्रेम जायसवाल, डॉ. सलोरे त्रिपाठी आदि ने छात्र-छात्राओं से विवेकानंद के बताए मार्ग का अनुसरण करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शोएब अंसारी, प्रधानाचार्य आरसी यादव, हम्मादुल रहमान, शशिकांत पांडेय, राजू पटेल, अविनाश पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, उजमा बानो, रजिया बानो आदि रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा तौफीक जहां को उर्दू विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...