प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल जैसा नजारा कर्नलगंज इंटर कॉलेज के मैदान पर दिखाई देगा। इसको भव्य बनाने के लिए टैगोर टाउन बारवारी दुर्गा पूजा समिति तैयारियों में जुटी है। इसीलिए समिति ने अपने 84वां दुर्गा पूजा महोत्सव के पंडाल की थीम विक्टोरिया मेमोरियल रखी है। जिसके लिए सौ फीट लंबाई का पंडाल बनवाया जा रहा है। इतना ही नहीं पंडाल की ऊंचाई और उसकी चौड़ाई 60- 60 फीट है। इसे कोलकाता से आए नियमित अंतराल पर यहां आकर बीस-बीस कारीगरों से तैयार कराया जा रहा है, जिसकी शुरुआत दस अगस्त से की गई थी। प्लाइवुड से पंडाल की शटरिंग कराई जा रही है। पंडाल तैयार होने पर उसकी पेंटिंग कराई जाएगी। समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने बताया कि पिछले दो वर्षों के महोत्सव में पंडाल की थीम बद्रीनाथ व बाबा केदारनाथ रखी गई थी। इस बा...