नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- महिंद्रा बोलेरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है। अब महिंद्रा बोलेरो के बारे में एक गुड न्यूज है। दरअसल, अब महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) शोरूम्स के अलावा, CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में देश के जवानों के लिए भी उपलब्ध हो गई है। ऐसे में देश के जवानों और पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए यह एसयूवी दिसंबर, 2025 में हजारों रुपये सस्ती हो गई है। बता दें कि CSD से कार खरीदने पर नॉर्मल शोरूम्स की तुलना में टैक्स के हजारों रुपये की बचत होती है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।91 हजार रुपये टैक्स छूट बदा दें कि CSD से कार खरीदने पर आमतौर पर लगने वाले 28 पर्सेंट की जगर 14 पर्सेंट ही जीएसटी देनी होती है। ऐसे में देश के जवानों के लाखों रुपये टैक्स के बच जाते हैं। Cars24 के अनुसार, बोलेरो की स...