नई दिल्ली, जुलाई 23 -- देश भर के आयकर विभाग (Income Tax Department) के कर्मचारियों ने 24 जुलाई को होने वाले 'इनकम टैक्स डे' समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है। यह विरोध सीधे तौर पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की नीतियों के खिलाफ है, जिसे वे "लगातार उपेक्षा" बता रहे हैं। विभाग के 97% कर्मचारी इस आंदोलन से जुड़े हैं। कर्मचारियों का कहना है कि CBDT ने उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया है। ज्वॉइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (JCA) ने 21 जुलाई को CBDT चेयरमैन को पत्र लिखकर बताया कि हालिया ट्रांसफर आदेशों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। विशेष रूप से जिन कर्मचारियों को मानवीय आधार पर घर के पास ट्रांसफर मिलना चाहिए था, उन्हें अनदेखा किया गया।विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा 23 जुलाई: देश के 18 क्षेत्रों में प्रमुख आयुक्त कार्यालयों के बाहर धरना। 29 ...