नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय मार्केट में कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में ऑफिशियल तौर पर एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी नई Prime Taxi रेंज लॉन्च की है जिसे खास तौर पर टैक्सी ऑपरेटर्स और फ्लीट ओनर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस नई रेंज में दो मॉडल शामिल हैं Prime HB हैचबैक जो Grand i10 Nios पर बेस्ड है। जबकि Prime SD सेडान जो Aura पर बेस्ड है। बता दें कि Prime HB की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये और Prime SD की 6.89 लाख रुपये रखी गई है। कुछ ऐसा है पावरट्रेन इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Prime HB और Prime SD दोनों में 1.2-लीटर Kappa चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह कंपनी-फिटेड CNG किट के साथ आता है। हुंडई का कहना है कि यह पावरट्रेन रोजाना ज्यादा किलोमीटर चलने वाली टैक्सियों के लिए बनाया गया है। ता...