लखनऊ, अक्टूबर 4 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप -अनाधिकृत रूप से भाड़े पर वाहन चलवाना चाहते हैं यह लोग -आरपीएफ और जीआरपी पर दबाव बनाने के लिए वीडियो पोस्ट किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लखनऊ जंक्शन पर टैक्सी लगवाने के लिए आठ हजार रुपये मांगने मामले से जुड़े तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ जीआरपी थाना चारबाग में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टैक्सी लगवाने को लेकर हुई बातचीत के बाद आपस में इनमें मारपीट हुई थी। मो. अमान ने रेल मंत्रालय, रेल मंत्री, डीआरएम उत्तर रेलवे , डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे, यूपीडीजीपी, आरपीएफ इंडिया और एसपी रेलवे के एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें लखनऊ जंक्शन पर टैक्सी लगवाने के लिए दो लोगों की बातचीत है। बातचीत में एक व्यक्ति लखनऊ जंक्शन पर टैक्सी लगवाने के लिए आठ हजार रुपये महीना की बात करता है। वीडियो पोस्ट होने के बाद लखनऊ ज...