नई दिल्ली, अगस्त 11 -- किआ इंडिया (Kia India) ने अपने पॉपुलर MPV कैरेंस (Carens) का इलेक्ट्रिक अवतार क्लैविस ईवी (Clavis EV) फ्लीट मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है। नया मॉडल HTM वैरिएंट में आया है, जो HTK+ वैरिएंट पर बेस्ड है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.20 लाख है। यानी ईवी का खास फ्लीट-स्पेक एडिशन सिर्फ 20,000 रुपये ज्यादा देकर आपको मिल सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवानाफ्लीट-स्पेक वैरिएंट में क्या खास? इस नए वैरिएंट में कंपनी ने फ्लीट ऑपरेटरों के लिए दो खास फीचर जोड़े हैं। इसमें GPS ट्रैकर और स्पीड गवर्नर है। इसके अलावा डिजाइन और मैकेनिकल पार्ट्स HTK+ जैसे ही हैं।क्लेम्ड रेंज 404 किमी. इसमें 42kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी क्लेम्...