चम्पावत, जनवरी 13 -- टनकपुर। टैक्सी परमिट बाइक यूनियन का सर्वसमिति से गठन कर मनोज कुमार को अध्यक्ष तथा अश्वनी बिष्ट को महामंत्री बनाया गया है। टैक्सी परमिट बाइक संचालकों की बैठक में अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा भूरा अंसारी उपाध्यक्ष, प्रकाश कश्यप कोषाध्यक्ष के अलावा विक्रम राय, रोहित कश्यप, शोएब अहमद और सुनील को सचिव का दायित्व सौपा गया हैं। नव नियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा सभी बाइकर्स जिन्होंने टैक्सी परमिट लिया है, दिन रात मेहनत कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। इनके हितो को किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा और इनका उत्पीड़न किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...