चम्पावत, जून 6 -- टैक्सी चालक ने एक व्यक्ति पर घर में घुस कर लाठी डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित टैक्सी चालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पूर्णागिरि मार्ग में बूम से भैरव मंदिर के बीच टैक्सी चलाने वाले प्रकाश सिंह महर ने कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि गैंड़ाखाली निवासी मोहित कनवाल ने दो बार उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की। तहरीर में कहा गया है कि चार जून की रात आठ बजे वह टैक्सी स्टेंड पर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे मोहित कनवाल ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर वह चला गया। तहरीर में कहा गया है कि मोहित कनवाल ने दोबारा से पांच जून को दोपहर एक बजे बूम शारदा घाट स्थित किराये के कमरे में घुस कर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी ...