हल्द्वानी, मई 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में वाहन पार्क करने का अतिरिक्त शुल्क लेने की समस्या को लेकर नाराज टैक्सी चालकों ने रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरपीएफ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से टैक्सी संचालन करने वाले चालक ठेकेदार की ओर से मनमाना पार्किंग शुल्क वसूले जाने से परेशान हैं। वाहन पार्क करने वाले टैक्सी चालकों का कहना है कि रेलवे की पार्किंग का ठेका लखनऊ के ठेकेदार के पास है और वह पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। टैक्सी चालक विक्रम सिंह अधिकारी ने बताया कि रेलवे की ओर से छोटी कार आदि के लिए 20 रुपये और बड़े टेंपो ट्रेवलर आदि के लिए 50 रुपये प्रति दो घंटा शुल्क निर्धारित किया गया है लेकिन ठेकेदार मनमानी करते हुए छोटे वाहन पार्क क...