बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। जिले की स्वास्थ्य सेवा रामभरोसे है। बिना डॉक्टरों के स्वास्थ्य केंद्रों को संचालित किया जा रहा है। वहीं जिला अस्पताल की स्थित भी खराब है। यहां डॉक्टरों की तो बेहद कमी है, वहीं उधार के टैक्नीशियनों से लैब का संचालन कराया जा रहा है। स्थाई कोई भी टैक्नीशियन नहीं है। जिला अस्पताल में हर रोज 12 सौ से 15 सौ के बीच मरीज का पंजीकरण होता है। विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीज उपचार डॉक्टरों से उपचार कराते है। इन मरीजों में हर रोज 200 से अधिक विभिन्न बीमारियों की जांच होती है। जांच कराने के लिए मरीजों को दोपहर 12 बजे तक ही रक्त के नमूने लिए जाते है। उसके बाद नमूनों की जांच होती है और फिर रिपोर्ट को ऑनलान किया जाता है। इस प्रक्रिया में टैक्नीशियनों को शाम तक मशक्कत करनी पड़ती है। इसकी वजह टैक्नीशियनों की कमी है। जिला अस्पताल प...