गुमला, जनवरी 13 -- गुमला, संवाददाता । अहीर सेना झारखंड के तत्वावधान में मंगलवार को टैंसेरा स्थित संतोष गोप चौक के समीप शहीद संतोष गोप की पावन स्मृति में भव्य अहीर जतरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव सहित अन्य अतिथियों द्वारा शहीद संतोष गोप की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान अहीर सेना के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मेले में उमड़े यादव समाज के जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वाइबीएन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति रामजी यादव ने कहा कि शहीद संतोष गोप की शहादत समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा को प्राथमिकता देने और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा...