संभल, जनवरी 6 -- असमोली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम मनोटा पेट्रोल पंप के पास चालक का शव टैंपो में मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। थानाक्षेत्र के गांव मनोटा निवासी विनोद 45वर्ष क्षेत्र के निजी स्कूल का वाहन चलाता था। सोमवार शाम को वह शिक्षकों को संभल छोड़कर घर लौट रहा था। मनोटा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे उसका टैंपो खड़ा था और शव टैंपो के स्टेयरिंग पर रखा हुआ था। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर मृतक के परिजन पहुंचे और पुलिस ने पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी। थाना प्रभारी मोह...