फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- टूंडला। नगर के मोहल्ला टूंडली में शुक्रवार रात्रि एक टैंट हाउस में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया लेकिन उससे पहले टैंट का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। उमेश श्रीवास्तव पुत्र जगदीश श्रीवास्तव निवासी टूंडली का जेजे टैंट हाउस का गोदाम है। जिसमें लाखों रूपयों का सामान भरा रहता है। शुक्रवार की रात्रि अचानक ही टैंट के गोदाम आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते टैंट गोदाम में रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। आग की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और बाद में अग्निशमन दल को आग की सूचना दी गई। सूचना के बाद अग्निशमन दल के लोग आये और आग पर काबू पाया। फिर भी आग से लगभग 25 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। साइबर क्राइम को लेकर दी जानकारी टूंडला। सिकरारी के...