सोनभद्र, जनवरी 25 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बबनडीहा गांव के समीप बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर रविवार की दोपहर एक बाइक सवार रेणुकूट की ओर से आ रही टैंकर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से युवक को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। युवक की पहचान 21 वर्षीय प्रेम यादव पुत्र सुंदरलाल यादव निवासी महुली थाना बीजपुर के रुप में हुई। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा. धर्मराज ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू दिया। चिकित्सकों के मुताबिक घायल के हालत अब स्थिर बतायी जा रही है। घायल ने बताया कि वह किसी काम से दुद्धी जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नशे में था और हेलमेट ...