उरई, दिसम्बर 21 -- कुसमिलिया। डकोर थाना क्षेत्र के बंधोली मार्ग पर रविवार को तेज़ रफ़्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार मुहम्मदाबाद निवासी हर्ष पुत्र पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने खेत पर जा रहा था। बधोली की ओर से आ रहे तेज़ गति वाले टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हर्ष को गंभीर चोटें आईं और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । डकोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हर्ष को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है जबकि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...