मेरठ, जून 14 -- मेरठ। गढ़ रोड काली नदी के पास टैंकर की साइड लगने से ई रिक्शा सवार में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भावनपुर प्रताप नगर गली नंबर पांच निवासी 22 वर्षीय दीपाशू पुत्र संत प्रकाश गुरुवार अपने दोस्त मनीष के ई रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहा था। काली नदी के पास टैंकर की साइड लगने घायल हो गया। हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। राहगीरों ने पीछा कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने मौके पर पहु...