बदायूं, जनवरी 15 -- बिनावर। बरेली मथुरा हाईवे पर कस्बा बिनावर थाना के सामने अज्ञात टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। हादसे के बाद थाना पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव गांव रसूलपुर के रहने वाले सत्येंद्र सिंह 45 वर्ष अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने गांव रसूलपुर जा रहे थे। इसी दौरान बदायूं से बरेली की ओर तेज गति से जा रहे एक अज्ञात टैंकर ने बाइक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर चालक मौके से बरेली की ओर फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भेजा। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...