किशनगंज, दिसम्बर 28 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र मे बीते दो दिनों से तापमान में भारी कमी देखी जा रही है। रविवार को दिन भर सूर्य के दर्शन नहीं हुए। कोहरे की वजह से फुलबरिया, मटियारी, झाला एवं अन्य बाजारों में लोगों की भारी कमी रही। कोहरे के साथ-साथ ठंड हवाओं से भी लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं। ठंड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और वृद्धों को हो रही है। क्षेत्र में ठंड में हो रही वृद्धि का कारण पछुआ हवा है। इन हवाओं के चलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। जिस कारण कामगार लोग की परेशानियां बढ़ गई है। बाजारों में फुटकर विक्रेता काफी कम पहुंच रहे हैं ज्यादातर लोग सुबह देर तक अपने घरों में दुबके रहते हैं । कामगारों में सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को उठानी पड़ रही है। ठंड बढ़ने के कारण उन्हें...