किशनगंज, अक्टूबर 12 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की जमीनी समस्याओं के समाधान हेतु शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में पूर्व के 6 मामले एवं विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने जमीनी विवाद से जुड़े दो नए आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए आठ मामलों में से तीन का निष्पादन आपसी सहमति से कर दिया, जिससे संबंधित पक्षों को बड़ी राहत मिली। वहीं पांच मामलों को अगली तिथि पर विचार हेतु रखा गया है। इस दौरान अंचलाधिकारी शशि कुमार, राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी, राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार, जन प्रतिनिधि एवं आम लोग आदि उपस्थित रहे। टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी शशि...