किशनगंज, दिसम्बर 29 -- पोठिया, निज संवाददाता। एनएफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल अधीन किशनगंज-एनजीपी मुख्य रेलखंड पर बाघमारा रेल फाटक के समीप रविवार की रात चलती ट्रेन से गिरने एक युवक की मौत हो गयी वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। मृतक युवक की पहचान 19 साल के हतिफुल अंबिया के रूप में हुई है। वह असम के चांचर जिले का रहने वाला है। घटना की सूचना पर पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन एवं अलुवाबाड़ी रेल थाना से आरपीएफ थानाध्यक्ष प्रबोध भट्टाचार्य दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों के ट्रेन से गिरने का मामला प्रतीत होता है। दोनों असम के रहने वाले हैं। यूडी कांड दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दी गई है। युवक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को नजदीक क...