जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- छोटी बच्ची पर हमला कर किया जख्मी बीते दो से तीन महीने में दो दर्जन से अधिक लोग हो चुके हैं शिकार मखदुमपुर। टेहटा में हिंसक बंदरों के झुंड का कहर लगातार जारी है। किसी जंगली इलाके से लाकर यहां छोड़ दिये गए बंदरों का झुंड जन व धन को हानि पहुंचा रहा है। दो दिन पहले बंदरों ने टेहटा निवासी विश्राम साव की छोटी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। यदि घर परिवार के लोग डंडा व लाठी लेकर बंदरों को नहीं खरेदते तो हिंसक बंदर उस बच्ची की जान ले लेते। अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार गौतम उर्फ मुकेश चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले दो से तीन माह के अंदर हिंसक बंदरों के हमले से दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। बंदरों का झुंड महिलाओं एवं छोटे बच्चों पर ज्यादा हमला करता है। बंदरों के हमले से क...