जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोहरा और सेरथुआ में छापेमारी की। जिसमें दोनों जगह से 80 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। सेरथुआ में अनीता देवी के घर से 40 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। साथ ही मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह घर पर ही शराब बनाकर बेचने का काम कर रही थी। दो महीना पूर्व उसके पति को शराब बेचते पकड़कर जेल भेजा गया था। वहीं कोहरा गांव से रेणु देवी के घर से 40 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस को देखते हुए पूरे परिवार के साथ भागने में सफल रही। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनीता देवी को जेल भेज दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...